Breaking News
recent
बिल गेट्स ने अपने
माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के
बिज़नेस के लिए चेयरमैन की जॉब
लिए एन
इंटरव्यू रखा... इंटरव्यू के
लिए 5000 लोग एक बड़े
होल में इकट्ठा हुए...
इन सब में एक कैंडिडेट पटना,
बिहार से भी थे...
नाम था ‘मनोज प्रताप’
बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने
के लिए आप
सबका शुक्रिया... जो लोग java
नहीं जानते
हैं, वो जा सकते हैं
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर
चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा,
“मुझे कौन-
सा ससुरी java आती है... लेकिन
रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते
हैं आगे-आगे
क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों को 100
लोगों से
बड़ी टीम को मैनेज करने
का तजुर्बा नहीं हैं,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर
चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा,
“मैंने
तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से
ज्यादा नहीं चराई... ये 100
लोगों की टीम
मैनेज करने की बात कर रहा है...
लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते
हैं आगे-आगे
क्या होता है”
बिल गेट्स: जिन लोगों के पास
मैनेजमेंट
का डिप्लोमा नहीं है,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर
चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा,
“मैंने
तो 8वी क्लास में ही स्कूल
छोड़
दिया था...
ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर
रहा है... ...
लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते
हैं
आगे-
आगे क्या होता है...”
सबसे आखिर में बिल गेट्स ने
कहा: जो लोग
जापानी भाषा में बात नहीं कर
सकते,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर
चले गए)
‘मनोज प्रताप’ ने मन में सोचा,
“मुझे
तो जापानी भाषा का एक शब्द
भी नहीं आता... लेकिन रुकने
में
ही क्या नुकसान है... देखते
हैं आगे-आगे
क्या होता है...”
अब ‘मनोज प्रताप’ ने
पाया की वो खुद और
सिर्फ़ एक ही और candidate
इंटरव्यू के लिए
बचे
हैं... बाकी सब जा चुके थे...
बिल गेट्स उन दोनों के पास
आया और उनसे
कहा, “जैसा की आप देख सकते हैं
कि अब सिर्फ़
आप दोनों ही हैं candidate बचे
हैं
जो जापानी भाषा जानते हैं...
में
चाहूँगा कि आप दोनों आपस में
जापानी में
बात करके दिखाएँ”
‘मनोज प्रताप’ धीरे से दूसरे
candidate से बोला,
“कौन जिला घर पड़ी हो..??”
दूसरे ने जवाब दिया,
“छपरा... ...और तोहार?”
Unknown

Unknown

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.